Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-94 में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में आपत्तिजनक कृत्य का वीडियो वायरल हुआ था. इस आपत्तिजनक कृत्य का वीडियो वायरल होने के मामले में जांच कर रहे उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है. जिसमें पोस्टमार्टम हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सिफारिश भी की गई है. एक अधिकारी ने बुधवार(28 अगस्त) को यह जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट में अस्पताल के एक संविदा कर्मचारी शेर सिंह को मुख्य आरोपी बताया गया है. वहीं पूरे जांच में जवाब देने से 3 गवाह मुकर गए.
डॉ लाल द्वारा मंगलवार(27 अगस्त) को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वीडियो सात अगस्त का है. जिसमें शेर सिंह को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है.इसमें कहा गया कि सिंह ने ही महिला को पोस्टमार्टम हाउस में बुलाया था. इस घटना का वीडियो 21 अगस्त को सोशल मीडिया पर आया, जिसके बाद 22 अगस्त को सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर पी सिंह की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई. पुलिस पहले ही सिंह और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
चार कर्मचारियों से की गई थी पूछताछ
जांच अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वहां मौजूद चार कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिन्होंने इसकी कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया है. ऐसे में वीडियो किसने बनाया, इस बारे में पता नहीं चल सका. पुलिस भी इस मामले की अलग से जांच कर रही है.अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में तैनात सभी कर्मचारियों को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं, ताकि सभी समय पर ड्यूटी के लिए पहुंचे और बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पोस्टमार्टम हाउस में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
डॉ. लाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि पोस्टमार्टम हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. जिनके दृश्य सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) के कार्यालय में देखे जा सकेंगे और इससे अवांछित घटनाएं रोकने में भी मदद मिलेगी. जांच रिपोर्ट में नोएडा प्राधिकरण की ओर से दो अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड भी पोस्टमार्टम हाउस में तैनात करने की मांग की गई है ताकि 24 घंटे निगरानी हो सके.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: लैंडमार्क में ठहरेंगे भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ी, 5 होटल के 250 रूम बुक, ये रहेंगी सुविधाएं