New Noida: नोएडा (Noida) का विस्तार करने के लिए नोएडा में नए गांवों का जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसके तहत नोएडा प्राधिकरण ने दादरी (Dadri), नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad) और बुलंदशहर (Bulandshahr) और ग्रेटर नोएडा के 81 गांव को मिलाकर न्यू नोएडा विकसित करने का प्लान बना रखा है. दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक को नोएडा प्राधिकरण ने न्यू नोएडा बसाने का जिम्मा सौंपा है. जिसको लेकर एसपीए ने प्राधिकरण की फाइनेंशियल ईयर की बैठक में भी न्यू नोएडा से जुड़ा मास्टर प्लान पेश किया था. जहां एक ओर जुलाई से न्यू नोएडा पर काम शुरू होना था वहीं अभी प्राधिकरण ने एसपीए को मास्टर प्लान में और संशोधन करने के लिए कहा है.


न्यू नोएडा में शामिल होंगी ये चीजें


स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एंड आर्किटेक ने प्राधिकरण के साथ बैठक में जो मास्टर प्लान पेश किया है उसमें प्राधिकरण ने न्यू नोएडा के 40% क्षेत्र को औद्योगिक सेक्टर में शामिल करने को कहा है. इसके अलावा प्राधिकरण ने और भी सुझाव दिए हैं इस प्लान के तहत न्यू नोएडा में 15% क्षेत्र ग्रीन एरिया का होगा, 15% क्षेत्र परिवहन व्यवस्था और पब्लिक सर्विस के लिए होगा. इसके अलावा 30% जमीन जो बचेगा उसमें आवासीय आवासीय, व्यवसायिक जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा.


UP SI Recruitment 2020-21: यूपी एसआई भर्ती में धांधली के खिलाफ इलाहाबाद HC में याचिका, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब


एसपीए को सौंपा मास्टर प्लान का काम


दरअसल नोएडा प्राधिकरण ने न्यू नोएडा के मास्टर प्लान बनाने का काम एसपीए को दिया हुआ है, इससे पहले भी एसपीए ने प्राधिकरण को एक मास्टर प्लान दिया था जिसमें प्राधिकरण कि सीईओ ऋतु महेश्वरी ने संशोधन करने के लिए कहा था इसके बाद अब एसपीए ने प्राधिकरण के सामने नया मास्टर प्लान प्रस्तुत किया. जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि फिलहाल मास्टर प्लान में संशोधन करने के सुझाव दिए गए हैं, हालांकि अगस्त में जो बोर्ड बैठक प्राधिकरण की होगी उसमें न्यू नोएडा का प्रस्ताव नहीं रखा जाएगा.


बता दें कि, प्राधिकरण के साथ हुई बैठक में फिलहाल एसपीए ने ड्राफ्ट रिपोर्ट नहीं दी है, अब इसे मास्टर प्लान के साथ ही महीने के अंत तक जमा करेंगे. इसके बाद ही ये साफ हो पाएगा कि नए मास्टर प्लान में एसपीए ने क्या-क्या शामिल किया है. इसके अलावा एसपीए की प्राधिकरण के साथ महीने के अंत तक एक और बैठक होगी जिसमें स्टेक होल्डर भी शामिल होंगे.


UP Politics: बृजेश सिंह की रिहाई पर अखिलेश यादव का गंभीर आरोप, कहा- जेल में घंटो साथ बैठते थे बीजेपी नेता