UP News: नोएडा एक्सप्रेसवे पर अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, अब रहेगा पुलिस का पहरा
Noida News: गौतमबुद्ध नगर के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में नोएडा हाईवे के किनारे पर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इसका उद्घाटन किया.
![UP News: नोएडा एक्सप्रेसवे पर अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, अब रहेगा पुलिस का पहरा Noida New police station open on Noida Greater Noida Expressway ann UP News: नोएडा एक्सप्रेसवे पर अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, अब रहेगा पुलिस का पहरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/7ebd86bcfa5c8829ff6898707629b0531698909901284369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Police News: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में नोएडा हाईवे के किनारे पर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इसका उद्घाटन किया. नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर इस चौकी के बनने से हाईवे पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगेगा. वहीं हाईवे पर होने वाले सड़क हादसों पर भी पुलिस अब तेजी से पहुंच पाएगी.
अपराध पर लगेगी लगाम
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार नए थानों और चौकिया का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सेक्टर 153 में एनपीएक्स चौकी का उद्घाटन किया गया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इस चौकी के बनने से हाईवे पर पुलिसिंग और ज्यादा मजबूत होगी.
उन्होंने बताया कि हाईवे पर काफी दूरी तक कोई चौकी नहीं थी. हाईवे पर सड़क हादसा होने पर अब पुलिस और तेजी से पहुंच पाएगी. साथ ही हाईवे पर होने वाले अपराधों पर भी पूरी तरीके से अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाईवे के पास व यमुना के पास वाले गांव में भी पुलिसिंग मजबूत होगी.
जल्द बनेंगी 6 और चौकियां
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इसके अलावा हम यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी थाने और चौकी बनाने जा रहे हैं. जिससे कि दोनों एक्सप्रेसवे पर पुलिसिंग मजबूत होगी और किसी भी तरह का कोई भी सड़क हादसा होने पर तत्काल प्रभाव से पुलिस और तेजी से पहुंच जाएगी.
उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में जल्दी ही 6 चौकियां और चार थाने बनने वाले हैं. इन चौकी और थानों के बनने के बाद गौतमबुद्ध नगर की जनता को और बेहतर सुविधा मिलेगी. इस चौकी के उद्घाटन के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अतुल कुलकर्णी, जॉइंट पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी वन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर पिता को गोद में उठाकर ले गया युवक, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)