Noida Cyber Crime: अगर आपके पास भी आ रहा है ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का ऑफर तो हो जाएं सावधान! शख्स से ठग लिए डेढ़ लाख
Cyber Crime: थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि आरोपियों ने सौरव को ग्रुप मे जोड़ लिया और उसे इंस्टाग्राम के पोस्ट देकर लाइक करने का काम दिया. इसके बाद निवेश के नाम पर 1.25 लाख रुपए ठगे.
Noida News: नोएडा (Noida) निवासी एक युवक को पार्ट टाइम नौकरी देने का कथित झांसा देकर साइबर ठगों ने उससे 1.25 लाख रुपए ठग लिए. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 36 में रहने वाले सौरव बार्ष्णेय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवती ने उसे व्हाट्सऐप पर संदेश भेज कर पार्ट टाइम नौकरी देने की पेशकश की और कहा कि वह एक घंटे काम करके अतिरिक्त धन कमा सकता है.
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने आगे बताया कि आरोपियों ने सौरव को टेलीग्राम चैनल पर स्टूडियो मोजेक ग्रुप जेजे मे जोड़ लिया और उसे इंस्टाग्राम के पोस्ट देकर लाइक करने का काम दिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी निवेश के नाम पर अतिरिक्त लाभ का झांसा देकर उससे अलग-अलग खातों में पैसे जमा कराने लगे, थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने इस तरह उससे 1.25 लाख रुपए ठग लिए. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जब खाते से उड़ाए 1.47 लाख रुपए
यह कोई पहली बार नहीं है, जब नौकरी देने का झांसा देकर पैसे ठगने का काम किया गया हो. इससे पहले भी ऐसे कई साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं. अभी कुछ समय पहले भी एक ऐसा ही मामला सुनने को मिला था, जिसमें नोएडा के सेक्टर-117 में रहने वाला व्यक्ति जो पार्ट टाइम नौकरी की तलाश कर रहा था उसके साथ 1.47 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. साइबर ठगों ने पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले शख्स से टेलीग्राम पर रजिस्ट्रेशन करवाया और खाते से 1.47 लाख रुपये उड़ा लिए. जब पैसे कटने का मैसेज आया तो शख्स को ठगी का पता चला.
यह भी पढ़ें:-