यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर और कार की टक्कर, 2 महिलाएं घायल, एक्सीडेंट का Video Viral
Greater Noida Accident: ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार दोनों महिलाएं उसमें फंस गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला.
Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा के दनकौर पुलिस थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. जहां दनकौर के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर और कार की टक्कर की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. कार में दो महिलाएं घायल हो गई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों महिलाओं के कार में फंसे देखा जा सकता है और वो मदद के लिए गुहार लगा रही है.
जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे पर ये भयावह हादसा हुआ है. जिसमें कार ईंट से भरे ओवरलोड ट्राले से टकरा गई. जिसके बाद ये हादसा हो गया. टक्कर के बाद कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी वजह से कार के दरवाजे भी लॉक हो गए और कार में सवार दोनों महिलाएं उसी में फंसी रह गईं.
लहूलुहान हालत में चिल्लाती रही महिलाएं
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट के बाद कार के किस तरह परखच्चे उड़ गए हैं और दोनों महिला लहूलुहान हालत में मदद के लिए गुहार लगा रही है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने गाड़ी से बाहर निकाला. पुलिस ने रस्सी और लोहे की रॉड की मदद से जगह बनाई, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका.
कार से निकालने के बाद दोनों महिलाओं को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं ट्रैक्टर चालक को भी इस टक्कर में चोटें आई हैं. उसे भी इलाज के लिए भेजा गया है. यह दानकोर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स सिटी के पास की घटना है. पुलिस ने महिलाओं के परिजनों को सूचना दे दी है.
इस हादसे के बाद भारी संख्या में लोग मौके इकट्ठा हो गया, घटना के बाद काफी देर तक वहां अफ़रा-तफरी का माहौल बना रहा. यमुना एक्सप्रेस वे पर अक्सर ओवरलोड वाहन दौड़ते नजर आते हैं जो अक्सर इस तरह के हादसों को दावत देते हैं.
धनंजय सिंह पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, पूछा- क्या ये खेल हमें समझ नहीं आता?