Noida News: नोएडा (Noida) की थाना फेस-1 पुलिस (Phase-1 Police) ने एनसीआर क्षेत्र में लापरवाही से तेज रफ्तार बाइक चलाकर स्टंटबाजी करने वाले 7 स्टंटबाजों (Stuntmen) के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 4 अभियुक्तों को शांति भंग करने की धारा में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हर्ले(Harley), बीएमडब्ल्यू (BMW) और केटीएम (KTM) जैसी 17 लग्जरी बाइक (Luxury Bikes) को भी जब्त किया है. इसी के साथ पुलिस ने कुल 7 बाइक सवार स्टंटबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


थाना फेस-1 पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) टीम के थाना फेस 1 क्षेत्र में डीएनडी टोल (DND Toll) से नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida Expressway) पर दिल्ली (Delhi)  से आकर हाई स्पीड बाइकों को तेजी और लापरवाही से चलाकर खतरनाक स्टंट करते हुए एक्सप्रेस-वे (Expressway) पर आने-जाने वाले आम जनता के लोगों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न करने वाले बाइकर्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. इसी के साथ पुलिस ने हर्ले, बीएमडब्ल्यू और केटीएम जैसी 17 लग्जरी बाइक को बरामद किया है. थाना फेस-1 पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस ने इसकी जानकारी दी. 


पुलिस ने 17 बाइक जब्त की
मिली शिकायत के मुताबिक, नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 4 व्यक्तियों 1. प्रशांत कुलश्रेष्ठ (Prashant Kulshresth) 2. तरनप्रीत (Taranpreet) 3. शुभम सिंह चौहान (Shubham SIngh Chauhan) और 4. हरमीत सिंह (Harmeet Singh) को गिरफ्तार किया है. मोटरसाइकिल सीज को लेकर ये 4 लोग पुलिस से झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने इन चारों के साथ ही 3 और बाइकर्स के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. जिनमें 1. कर्मवीर (Karmveer) 2. उल्लास सरन (Ullas Saran) 3. विकास मोहरा (Vikas Mohra) के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इन सभी की बाइक के साथ-साथ कुल 17 बाइक जब्त की हैं.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: Bharat Jodo Yatra पर बदला Akhilesh Yadav का मन? राहुल गांधी को लिखी ये चिट्ठी