Noida: देर रात हवाला का पैसा डिलीवर करने आए थे 8 लोग, पुलिस ने 2 करोड़ कैश के साथ किया गिरफ्तार
Noida Police: एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ये लोग हवाला का पैसा किसी को डिलीवर करने आए थे. सूचना मिलने के बाद इनको गिरफ्तार किया गया है. इस बात की पूरी आशंका है कि विदेश से भी इनके तार जुड़े हो सकते हैं.
Noida News: नोएडा पुलिस (Noida police) ने देर रात एक गाड़ी के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो हवाले का पैसा डिलीवर करने आए थे. पकड़े गए लोगों से चार बैग में पैसे बरामद हुए है. गिरफ्तार लोग पैसे का कोई सोर्स नहीं बता पा रहे थे. जिसके बाद इनकम टैक्स की टीम को पुलिस ने सूचना दी जो अब पूरे मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार 8 लोगों से पूछताछ में पता चला कि कैश दिल्ली से लिया गया है, जहां हवाला का काम होता है और यहां किसी को डिलीवर करने आए थे और डिलीवरी के लिए उस आदमी का इंतजार कर रहे थे, उस से पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक इनके पास से 4 बैग मिले थे जिसमें लगभग 2 करोड़ कैश मिला है, जिसको गिनने के लिए मशीन मंगाई गई थी. फिलहाल आईटी और पुलिस की टीम इन लोगों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों के मोबाइल में जो नंबर हैं उसे पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा हैं. पुलिस और आईटी के द्वारा इनके कांटेक्ट को भी देखा जा रहा है. इनके दोस्तों से भी पुलिस संपर्क कर रही हैं. अभी तक 8 लोग गिरफ्तार हैं. गिरफ्तार सभी लोग अलग राज्यों के हैं, इनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, बंगाल के हैं. इनमें दो स्थानीय व्यक्ति मीडिया का स्टीकर गाड़ी पर लगा कर चल रहे थे. बताया जा रहा है कि यह सारे लोग बाहर के हैं. इनका अपराधिक इतिहास है या नहीं इसके लिए पुलिस पूछताछ कर रही है. बरामद कैश में दो हजार और 500 के नोट हैं. इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि चुनाव से भी इसका संबंध हो सकता है.
पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लगभग 2 करोड़ कैश बरामद हुआ है. ये लोग हवाला का पैसा किसी को डिलीवरी करने आए थे. सूचना मिलने के बाद इनको गिरफ्तार किया गया है. हवाला का बहुत बड़ा नेटवर्क है इस बात की पूरी आशंका है कि विदेश से भी इनके तार जुड़े हो सकते हैं. सभी लोग हवाले से नहीं जुड़े हैं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नंबर दो का पैसा नंबर 1 में बनाते हैं. फिलहाल आईटी की टीम को सूचना दे दी गई थी जो इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें:-
यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?