Gautam Buddh Nagar News: आपसी रंजिश के चलते एक महिला और दो बेटियों ने परिवार को खिलाया जहरीला पदार्थ, पांच गिरफ्तार
UP News: गौतमबुद्धनगर जिले के जुनेदपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों को जहरीला पदार्थ खिलाने के आरोप में एक महिला, उसकी दो बेटियों तथा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
![Gautam Buddh Nagar News: आपसी रंजिश के चलते एक महिला और दो बेटियों ने परिवार को खिलाया जहरीला पदार्थ, पांच गिरफ्तार Noida News A mother and her daughters give a family poisonous Substance Gautam Buddh Nagar News: आपसी रंजिश के चलते एक महिला और दो बेटियों ने परिवार को खिलाया जहरीला पदार्थ, पांच गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/4d6daa44864cf2bc3051c2c010fd09f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Buddh Nagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्धनगर(Gautam Buddh Nagar) जिले के थाना दनकौर (Dankaur) क्षेत्र की पुलिस ने, जुनेदपुर (Junaidpur) गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों को जहरीला पदार्थ खिलाने के आरोप में एक महिला, उसकी दो बेटियों तथा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि जुनेदपुर गांव में रहने वाली एक महिला ने सोमवार को अपने पति देवेंद्र, सास और देवर सहित चार लोगों के भोजन में जहरीला पदार्थ मिला दिया था और इसके बाद वह अपनी दो बेटियों सहित घर से भाग गई.
क्या है पूरा मामला?
पांडे ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार की रात को आरोपी राजकुमारी, उसकी बेटी ज्योति और अर्चना, अभिषेक और दीपक को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि देवेंद्र की पत्नी राजकुमारी ने अपनी बेटी ज्योति तथा अर्चना के साथ मिलकर देवेंद्र और अन्य परिजनों के खाने में नशीला पदार्थ मिलाने की साजिश रची.
PM Modi Lucknow Visit: पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात, दिया ये मंत्र
मामले में पांच गिरफ्तार
इसमें ज्योति का प्रेमी दीपक और अर्चना का प्रेमी अभिषेक भी शामिल था. पुलिस ने कहा कि नशीला पदार्थ खाने के बाद परिवार के लोग अचेत हो गए और उनकी तबियत खराब हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Noida News: दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर के बाद एक में लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)