Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में चिल्ला बॉर्डर के पास गुरुवार शाम को एक चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया, “कार चालक शाम को डीएनडी से चिल्ला बॉर्डर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई. चालक तुरंत कार से कूद गया.”


कैसे लगी कार में आग?
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने आगे बताया कि कार चालक ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि जब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिस वक्त कार जल रही थी, उस समय एक तरफ की लेन रोक दी गई, जिससे दूसरे वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद ट्रैफिक कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला.


यह भी पढ़ें:- UP Weather Today: यूपी से शुरू हुआ मानसून के लौटने का दौर, 2 अक्टूबर से फिर होगी बारिश, तब तक सताएगी उमस


चालक ने कार से कूदकर बचाई जान 
बता दें कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब एक चलती कार में अचानक लग गई. यही नहीं आग इतनी भयानक थी कि चालक को चलती कार में से कूदना पड़ा, वहीं जब इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई तो वो लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने लगे. करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. 


यह भी पढ़ें:- UP Politics: ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप, बोले- हमारी दोस्ती का उन्होंने गलत फायदा उठाया इसलिए...