Noida News: गौतमबुद्ध नगर में खेत में काम कर रही महिला की करंट लगने से मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
UP News: गौतमबुद्ध नगर के हिंडन डूब क्षेत्र में खेत में काम करते समय एक महिला की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में थाना फेज -3 क्षेत्र के हिंडन डूब क्षेत्र में मंगलवार सुबह खेत में काम करते समय एक महिला की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला को करंट लगने के बाद अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
थाना फेज- 3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि हिंडन डूब क्षेत्र में झुग्गी बनाकर रहने वाली श्रीमती कृष्णा देवी (32 वर्ष) पत्नी तेजपाल मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब अपने खेत में काम कर रही थीं. त्रिवेदी ने बताया कि कार्यस्थल पर बिजली की एक केबल बिछी थी, जो कटी हुई थी. उन्होंने कहा कि काम के दौरान महिला का पैर कटी हुई केबल के अंदर के तार से छू गया, जिसके कारण वह करंट के चपेट में आ गईं.
Etah News: पेट्रोल पंप पर फांसी के फंदे से लटका मिला कर्मचारी का शव, घरवालों ने लगाया ये आरोप
उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले कंरट लगने से मजदूर की मौत
इससे पहले भी नोएडा में फेज-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-दो में करंट लगकर मौत होने की घटना सामने आई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा स्थित इस कंपनी में निर्माण कार्य के दौरान लेंटर तोड़ रहे श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
PM Modi Lucknow Visit: पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात, दिया ये मंत्र