Noida. नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में अतिक्रमण करने वाले निवासियों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण शुक्रवार से कार्रवाई करेगा. एक अधिकारी ने बारे में जानकारी दी. नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सोसाइटी में पूरा दिन सर्वे किया. इस दौरान जहां-जहां लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, उस जगह को चिन्हित कर नोटिस दिया गया है.


अतिक्रमण करने वालों को 48 घंटे का अल्टीमेटम


वहीं श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु और इन लोगों को बृहस्पतिवार शाम तक कब्जा हटाने का समय दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर प्राधिकरण शुक्रवार से अतिक्रमण हटाना शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सोसाइटी के उन लोगों को 48 घंटे में अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी थी, जिन्होंने सोसाइटी में अतिक्रमण करके अपना मकान बनाया है.


Aligarh News: अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, कई कर्मचारी बेहोश, 50 अस्पताल में भर्ती


त्यागी समाज का धरना प्रदर्शन


बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग और वर्क सर्किल के अधिकारी सोसाइटी में पहुंचे और लोगों के मकानों के नक्शे से मिलान करवाने के बाद अतिक्रमण की पुष्टि की. प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार तक सभी लोगों को अतिक्रमण हटाने को कहा है. वहीं, श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में सोसाइटी के बाहर बुधवार को दिनभर त्यागी समाज का धरना प्रदर्शन चला. हालांकि बुधवार शाम को धरना समाप्त हो गया.


मालूम हो कि नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में सार्वजनिक स्थान पर पेड़ पौधे लगाने को लेकर सोसायटी में रहने वाली एक महिला और तथाकथित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता श्रीकांत त्यागी के बीच अगस्त माह में विवाद हो गया था. इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा तथा पुलिस ने आरोपी श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी. श्रीकांत त्यागी वर्तमान में जेल में है.


ये भी पढ़ें


UP BEd 2022 Counselling: यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से होंगे शुरू, इन बातों का रखें ध्यान