Noida News: नोएडा में सालों से गायब हैं 10 महिला शिक्षक, ऐसे शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, सेवा की जाएगी समाप्त
UP News: यूपी के गौतमबुद्दनगर में चारो ब्लॉक से कुल 10 शिक्षक गायब है, इस लापरवाही के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने ठोस कदम उठाने का फैसला ले लिया है.
![Noida News: नोएडा में सालों से गायब हैं 10 महिला शिक्षक, ऐसे शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, सेवा की जाएगी समाप्त Noida News Basic Siksha Vibhag will take strict action against 10 teachers for this reason ANN Noida News: नोएडा में सालों से गायब हैं 10 महिला शिक्षक, ऐसे शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, सेवा की जाएगी समाप्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/5d4f6194a136a7cde7231943ce71d2fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां सरकार राज्य के बच्चों कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की कोशिश कर रही है. वहीं कई जगह से ऐसी खबरें भी सामने आती हैं जो सरकार की कोशिशों को नाकाम साबित करती दिखती हैं. ऐसा ही एक मामला आया है गौतम बुद्ध नगर जिले से, जहां कुछ शिक्षक महीनों से नहीं बल्कि सालों से स्कूल से गायब है. जिले के चारो ब्लॉक से कुल 10 शिक्षक गायब है, इस लापरवाही के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने ठोस कदम उठाने का फैसला ले लिया है और अब इन 10 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरअसल पहले इनके गायब होने के कारण सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर अब इन शिक्षकों की सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा.
साल 2014 से गायब है शिक्षक
गौतमबुद्धनगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को मिला कर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुल 511 स्कूल है. इन 511 स्कूलों को जिले के चार जोन में बांटा गया है. जिसमे साल 2014, 2017, 2018, 2019 और 2020 यानी बीते 8 साल से दस शिक्षक गायब हो गए है, यह शिक्षक बिना किसी छुट्टी के गायब है. गायब हुए शिक्षकों में से बिसरख ब्लॉक के चार शिक्षक शामिल है,तीन दादरी ब्लॉक के है, 2 दनकौर के है और बाकी 2 दो जेवर के है, बता दें कि सिर्फ बीएसए के एक्शन लेने पर ही नहीं बल्कि इन्हें इससे पहले भी कई बार नोटिस दिया जा चुका है.
गायब हुए शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
जिले में शिक्षकों के गायब होने को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि जिले के चारों ब्लॉक बिसरख, जेवर, दनकौर और दादरी से दस महिला शिक्षक काफी समय से गायब है. इस मामले में शिक्षकों कि ओर से भी कोई जानकारी 2014 से नहीं दी गई है. उन्होंने बताया की फिलहाल इस मामले में शिक्षकों की जानकारी मुहैया कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी साझा करने को कहा गया है. वहीं गायब हुए शिक्षकों के कागज जांचे जाएंगे और सेवा समाप्त करके जल्द कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)