Noida News: गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar) स्थित ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कार्यक्रम के दौरान हुए धमाके से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में दाऊजी मंदिर में साप्ताहिक भागवत कथा के दौरान देसी बम फट गया. बम फटते ही लोगों में अफरातफरी मच गई.
जब बम फटा तो कथा के मंच पर बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम समेत कई नेता मंच पर बैठे थे. बम फटने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. हालांकि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ. वहीं कार्यक्रम के आयोजकों ने पुलिस से मामले की शिकायत भी की है. शिकायत में कहा गया है कि साजिश के तहत देसी बम फोड़ा गया.
आखिर कैसे हुआ हादसा
दरअसल, जेवर कस्बे के दाऊजी मंदिर में एक जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा था. इसी दौरान रात को करीब साढ़े 9 बजे के आस-पास अचानक से एक देसी बम के फटने की आवाज आई और मौके पर अफरा तफरी मच गई. यह बम फट कर टेंट के ऊपर गिर गया, जिसकी वजह से टेंट में आग लग गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति संभाली.
अतिशबाजी की वजह से हुआ हादसा!
दूसरी ओर पुलिस का मानना है कि यह आतिशबाजी से जुड़ा हुआ मामला है. जेवर कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि वो खुद कई पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पूरा कार्यक्रम ठीक ढंग से चल रहा था. समापन के वक्त एक शख्स आतिशबाजी कर रहा था और इसी दौरान देसी बम उड़ कर टेंट की छत पर गिर गया.
अंजनी कुमार ने कहा कि इससे यह लगा कि कोई बम फटा है. इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है और आयोजकों को शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Lucknow News: दरोगा बनने के लिए 1 मिनट में दिए 40 सवालों के जवाब, पुलिस ने किया 18 लोगों को गिरफ्तार