Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले में हुई चचेरे भाई की हत्या और सगी बहन की हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों सुनील तथा गोरे उर्फ़ अनिल को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
प्रेम प्रसंग का है मामला
पुलिस के मुताबिक फतेहपुर निवासी राजू (23) का उसकी नाबालिग चचेरी बहन के बीच प्रेम प्रसंग था और वे ग्रेटर नोएडा चले आए थे. इससे नाराज लड़की के भाई सुनील और गोरे ने दोनों पर हमला किया. इस घटना में राजू की मौत हो गई थी जबकि लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.
पिता ने दी थी सूचना
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुनील और अनिल सूरजपुर की कंपनी में काम करते हैं और जब किशोरी अपने चचेरे भाई के साथ फतेहपुर से ग्रेटर नोएडा के लिए निकली तो, आरोपियों के पिता ने उन्हें इसकी सूचना दे दी.उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी किशोरी व राजू से परी चौक पर मिले तथा उन्हें एकांत में ले जाकर कातिलाना हमला किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून से सने ईट, डंडा आदि बरामद कर लिया है.
रविवार को दिया था घटना को अंजाम
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद दिनभर सूरजपुर क्षेत्र में रुके थे और फिर फतेहपुर के लिए रवाना हो गए. आरोपियों के मुताबिक उन्होंने रविवार सुबह घटना को अंजाम दिया था जबकि घटना की जानकारी देर शाम को मिली.
यह भी पढ़ें...
Prayagraj: Rita Bahuguna Joshi ने किया पीएम मोदी का किया स्वागत| Hindi News
Prayagraj में Keshav Prasad Maurya का संबोधन, बोले-'जहां नारी का आदर होता...'Hindi News