Noida News: अगर आप नोएडा (Noida) में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अक्सर जब लोग घर से बाहर होते हैं और उस वक्त अगर फोन का डाटा खत्म हो जाए या मोबाइल या लैपटॉप में चार्जिंग नहीं हो तो वह परेशानी का सबब बन जाता है. लोगों को होने वाली इन्ही परेशानियों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सड़कों को मॉडल रोड बनाने का खाका तैयार किया है, जिसके बाद अब अगर सड़क पर चलते हुए आपके मोबाइल या लैपटॉप की बैटरी खत्म हो जाती है या मोबाइल से इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है. तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि सड़कों पर ही आपको चार्जिंग स्पॉट और इंटरनेट डाटा के लिए वाईफाई की सुविधा दी जाएगी.
कहां बनाया जाएगा मॉडल रोड
नोएडा प्राधिकरण की मानें तो इस तरह के मॉडल रोड नोएडा में हर जगह बनाए जाएंगे यानी नोएडा की हर सड़क को हाईटेक बनाया जाएगा, नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि फिलहाल नोएडा में शशि चौक से लोजिक्स सिटी सेंटर तक जो रोड है उसको मॉडल रोड बनाया जाएगा, इस पूरे रोड पर जगह जगह वाईफाई स्पॉट बनाए जाएंगे.
इसके अलावा फोन और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्पॉट भी होंगे, उन्होंने बताया डाटा और चार्ज खत्म होने के आज के दौर में लोगों के बीच बड़ी समस्या बन गई है. जिसको देखते हुए प्राधिकरण ने नोएडा की सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने का फैसला लिया, उन्होंने बताया की सिर्फ वाईफाई और चार्जिंग स्पॉट ही नहीं, बल्कि मॉडल रोड पर कियोस्क और बैठने के लिए बेंच वगेरह भी लगाए जाएंगे, लोग फोन चार्ज करते हुए खाने पीने का भी लुत्फ उठा सकेंगे.
कब से और कैसे मिलेगी यह सुविधा?
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक इस मॉडल रोड को विकसित करने के लिए फिलहाल काम जारी है और जल्द ही आने वाले 1 से 2 महीने में इसकी शुरुआत हो जाएगी जिसके बाद लोग इसका लाभ ले सकेंगे, बता दे लोगों को यह सुविधा बिलकुल फ्री में दी जाएगी, इसके लिए उन्हें बस अपने फोन का वाईफाई ऑन करके हॉटस्पॉट से जोड़ना होगा और फिर आईडी बना कर वह वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेंगे.