Noida Crime News: नोएडा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट पर फेक प्रोफाइल बना कर इंडियन लड़कियों को शादी करने का झांसा देता था और उनसे ठगी करता था. आरोपी के लैपटॉप ओर फोन से 366 भारतीय लड़कियों के फोन नंबर और उसके साथ चैटिंग करने के सबूत मिले हैं. पकड़ा गया आरोपी करोड़ों की ठगी कर चुका है. अब पुलिस इसके नेटवर्क के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
करोड़ो रुपये की कर चुका था ठगी
पुलिस की गिरफ्त में आए इस नाइजीरियन का नाम गुरुबा है और ये दिल्ली के वसंत कुंज में रहता है आरोपी मेडिकल वीजा पर इंडिया आया और यहां इंडियन लड़कियों को शादी का झांसा देकर ठगी के कारोबार में जुट गया. आरोपी खुद को NRI , FBI officer, डॉक्टर और अलग अलग प्रोफइल बना कर लड़कियों को झांसे में लिया करता था. आरोपी के पास से बैंक ऑफ थाईलैंड, इंटरपोल, यूनाइटेड स्टेट और अमेरिका, भारत का टूरिस्ट वीजा और नेशनल बैंक ऑफ दुबई के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा उसके पास से 1 लैपटॉप, 7 मोबाइल, 2 वाईफाई, 1 पासपोर्ट बरामद हुआ है.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
नोएडा की साइबर थाना पुलिस में असम राईफल में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. मेरठ निवासी महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने मैट्रिमोनियल साईट पर खुद को इंडो कैनिडियन बता कर शादी की बात शुरू की थी. आरोप है कि नाइजीरियन युवक ने खुद का बैंक खाता सील होने की बात कह कर भांजे के इलाज के नाम पर पैसे लिए. इसके बाद युवक ने भांजे की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए और मां ओर बहन का इलाज कराने के नाम पर 60 लाख की ठगी की थी.
इसी शिकायत की विवेचना के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है. अब साइबर क्राइम टीम इसको लेकर होम मिनिस्ट्री की मदद से इसके ओर इसके जैसे अपराधियों के वीजा और विदेशों में इनके बैंक खातों की जांच के लिए मदद मांगेगी.
क्या कहती है पुलिस
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी साइबर सेल रीता यादव ने बताया कि हमारे यहां एक पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करवाई थी, कि मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर संजय नाम के व्यक्ति ने दोस्ती की और शादी तय हो गई. शादी तय होने के बाद उसने बताया कि मैं इंडो-कैनेडियन हूं. मेरी मां कनाडा में है और परिवार असम में रहता है. परिवार को कोरोना हो गया है, पैसों की जरूरत है और दो लाख रुपये ले लिए. उसके बाद फिर बहाना बनाते हुए तीन लाख रुपये लिए.
आरोपी ने महिला से रिलेशन इस तरह बनाया था कि एक अटैचमेंट हो गया और उसने लगभग 60 लाख रुपये ठग लिए. जब पीड़िता को लगा की मुझे ठगा जा रहा है तो एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद जांच किया गया. पुलिस द्वारा की गई इस जांच में पता चला की आरोपी लागोस नाइजीरिया का है जिसका नाम गुरुबा है. पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल जांच की तो उसमें पता चला कि करीब 350 से ज्यादा महिलाएं हैं जिनसे ये बातचीत कर रहा है. पुलिस को आरोपी के पास से एफबीआई के फेक आईडेंटी कार्ड मिले, कतर की टिकट मिली हैं, इसी तरह से बहुत से डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, जो ये महिलाओं को शो ऑफ करने के लिए भेजता था ताकि वो आकर्षित हो जाएं.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: हाई कोर्ट ने कहा- मच्छर पनपने पर 50 हजार के जुर्माने की समीक्षा करे दिल्ली सरकार