Noida News: सुपरमैन की नकल करते हुए बच्चे के गले में कसा फंदा, उपचार के दौरान हुई मौत
UP News: नोएडा में खुद को सुपरमैन मानकर वीडियो रिकॉर्ड करने वाले एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई. लड़का वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा था और उसी दौरान गले का फंदा कस जाने से ये घटना हुई
Noida News: नोएडा (Noida) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जब खुद को सुपरमैन (Superman) मानकर वीडियो रिकॉर्ड करने वाले एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई. दरअसल नोएडा में चार दिन पहले एक 12 साल का लड़का अपने गले में एक कपड़ा बांधकर और खुद को सुपरमैन समझकर वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा था और उसी दौरान गले का फंदा कस जाने से उसकी हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद 3 दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, 14 मई को नोएडा के पार्थला गांव का रहने वाला लड़का सुरजीत सुपरमेन की नकल करते हुए खुद का एक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. तीन दिन इलाज के बाद मंगलवार सुबह सेक्टर 30 के जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. सेक्टर 113 के पुलिस स्टेशन प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि जिस दौरान ये घटना हुई उस समय लड़के की चार बहनें मौजूद थीं और घर के बाहर मां का फोन लेकर उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर रही थीं. लड़के के पिता सेक्टर 77 में एक की एक बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड हैं और घटना के दौरान घर पर नहीं थे.
Mau News: माफिया मुख्तार अंसारी को लगा एक और झटका, अब पत्नी और साले होंगे गिरफ्तार
3 दिन के उपचार के बाद हुई मौत
लड़का अपना एक वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा था. तभी सुपरमैन की नकल करते हुए उसने अपने गले में एक कपड़ा बांधा. उसकी बड़ी बहन वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी जबकि सुरजीत 2 फीट ऊंचे लकड़ी के बक्से के ऊपर खड़ा था. इसके बाद खुद को सुपरमेन समझते हुए वह तीन की गिनती करते हुए बॉक्स से कूद गया और कपड़े का दूसरा सिरा बॉक्स में उलझ गया, जिससे उसके गले का फंदा कस गया और हालत गंभीर हो गई. इसके बाद भाई की हालत गंभीर होती देखते हुए बहनों ने अपनी मां को बताया और सुरजीत को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे सेक्टर 30 के अस्पताल में रेफर किया गया. तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई.