UP Nikay Chunav 2022: नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा आरोप, कहा- 'चुनाव जानबूझकर टाले जा रहे ताकि BJP को मदद मिल सके'
Congress Leader Nasimuddin Siddiqui: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर पालिका चुनाव के बाबत नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि चुनाव की घोषणा इसलिए नहीं की जा रही है ताकि बीजेपी को इससे मदद मिल सके.
![UP Nikay Chunav 2022: नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा आरोप, कहा- 'चुनाव जानबूझकर टाले जा रहे ताकि BJP को मदद मिल सके' Noida News Congress leader Nasimuddin Siddiqui big Allegation about postponed of Nikay Chunav 2022 UP Nikay Chunav 2022: नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा आरोप, कहा- 'चुनाव जानबूझकर टाले जा रहे ताकि BJP को मदद मिल सके'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/6f85b9d163604aba698db93c99ca03321668059501756369_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) ने कहा है कि कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के जरिए गुरुवार को देश को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर पालिका चुनाव के बाबत उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में नगर पालिका चुनाव की घोषणा जानबूझकर नहीं की जा रही है, ताकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को इससे मदद मिल सके.
हिमाचल प्रदेश में किया जीत का दावा
नोएडा के सेक्टर-52 स्थित प्रदेश सचिव मुकेश यादव और सेक्टर-62 स्थित पंखुड़ी पाठक के आवास पर आए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दावा किया कि इस पदयात्रा से ‘कांग्रेसी और भारत’ दोनों जुड़ रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश मे जहां-जहां पर चुनाव हो रहे हैं, वहां कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया. इसी के साथ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नगर पालिका चुनाव की घोषणा जानबूझकर नहीं की जा रही है, ताकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को इससे मदद मिल सके.
बीजेपी पर किया हमला
इससे पहले बिजनौर पहुंचे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के राज में जमकर लूट मची हुई है. एक तरफ जहां बेरोजगार लगातार नौकरियों से निकाले जा रहे हैं तो वही सरकारी तंत्र भी इस सरकार में फेल हो चुका है. उधर महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है. जनता महंगाई से निजात पाने के लिए एक बार फिर से कांग्रेस को केंद्र सरकार में भेजकर इनको सबक सिखाने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)