Noida News: नोएडा (Noida) में एक व्यक्ति से 53 लाख रुपए की कथित साइबर ठगी (Cyber Fraud) का मामला सामने आया है. थाना साइबर अपराध की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव (Reeta Yadav) ने बताया कि सेक्टर 137 (Sector 137) में रहने वाले हितेश रावत (Hitesh Yadav) ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला?
रावत ने कहा कि उसने शेयर बाजार में निवेश के लिए एक वेबसाइट पर ट्रेडिंग खाता खोला था. उसने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने स्वयं को निवेश विश्लेषक बताकर उससे संपर्क किया और अलग-अलग सात खातों में कुल 53 लाख रुपये डलवा लिए. यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक मामले में नाइजीरिया का नागरिक गिरफ्तार
इससे पहले एक मामले में हाल ही में पुलिस ने असम राइफल्स की एक महिला कांस्टेबल से 60 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम विभाग के पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि असम राइफल्स में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक मेट्रीमोनियल साइट पर शादी के लिए उसने प्रोफाइल बनाया था. उसके बाद एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और खुद को भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक बताकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार कांस्टेबल और उस युवक के बीच बातचीत होने लगी और दोनों शादी के लिए तैयार हो गए. इस दौरान तीन माह में युवक ने महिला से अलग-अलग बहाने बनाकर 60 लाख रुपये ले लिए. उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव, उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि ने इस मामले में नाइजीरिया व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़े:-