Noida News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार सुबह गौतम बुद्ध नगर के जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिला अस्पताल की टीम घर-घर पहुंचेगी और लोगों को जागरूक करेगी. बता दें कि यह मंत्री का बीते 18 दिनों में तीसरा दौरा है.


टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर करेगी जागरूक
जिला अस्पताल के दौरे के साथ-साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करते उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश  पाठक ने कहा कि इस अभियान के तहत जिला अस्पताल की टीम शहर के अलग-अलग गांव, सेक्टर, सोसाइटी में जाएंगे और लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे. 


रोगियों के प्रति अच्छा व्यवहार करने के निर्देश 
साथ ही किस तरीके से उनका बचाव हो इसके लिए लोगों को समझाएंगे, वहीं फिलहाल सभी डॉक्टर नर्स और कर्मचारियों को समय से ड्यूटी करने और रोगियों के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देश दिए हैं. दौरा के समय जिला अस्पताल में सीएमओ सहित जनपद के स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का ये बीते 18 दिनों में तीसरा दौरा है. 


ये भी पढ़ें:-


Auraiya News: बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का Akhilesh Yadav पर निशाना, राजभर की तारीफ करते हुए दी ये सलाह


Azamgarh: जीत के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे सांसद निरहुआ, लोगों से किया ये बड़ा वादा