New Noida Master Plan: गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 80 गांवों को मिलकर बनाए जा रहे न्यू नोएडा के मास्टर प्लान का मसौदा बन कर तैयार हो गया है. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि जल्द की इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस मास्टर प्लान के न्यू नोएडा में कुल 80 गांव शामिल किए जाएंगे, जिनमें 20 गांव नोएडा और बुलंदशहर रीजन के 60 गांवों को शामिल किया जाएगा.
नोएडा अथॉरिटी ने कही ये बात
नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक मौजूदा शहर में नए उद्योगों और व्यवसायों को आवंटित करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हैं जिसके देखते हुए पिछले साल 3 जनवरी 2021 को यूपी सरकार ने औद्योगिक जमीन को तैयार करने और वित्तीय संस्थानों के लिए जगह बनाने के लिए 80 और गांवों को जोड़ने की योजना तैयार की. इसे दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रिजन (DNGIR) का नाम दिया गया है.
चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रितु महेश्वरी का कहना है कि “हमें न्यू नोएडा का मास्टर प्लान मिल गया है. स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर इसी हफ्ते इस संबंध में ड्राफ्ट दे सकता है. इसके बाद ये चर्चा की जाएगी कि मास्टर प्लान को अंतिम रूप कैसे दिया जाए." रितु महेश्वरी ने कहा कि गुरुवार को न्यू नोएडा के मसौदे पर चर्चा होने के बाद अगर कोई बदलाव होगा तो फिर अपनी अगली बोर्ड बैठक में इसे मंजूरी दे दी जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि साइट पर विकास कार्य शुरू होने से पहले मास्टर प्लान पर यूपी सरकार से मंजूरी ली जाएगी.
गुरुग्राम की तर्ज पर विकसित होगा न्यू नोएडा
ड्राफ्ट के मुताबिक न्यू नोएडा को गुरुग्राम मॉडल के आधार पर विकसित किया जाएगा. ताकि इसे मैन्युफैक्चरिंग और फाइनेशियल हब बनाया जा सके. किसानों को नए शहर में आने वाली योजनाओं में हिस्सा दिया जाएगा. हालांकि अभी तक इसे अंतिम प्रारूप नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें