Noida News: नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सलारपुर गांव में एक महिला (35) पर उसके पति अजय भदौरिया ने बीती रात शराब के नशे में चाकू से गर्दन व हाथ पर वार किया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि महिला के बच्चे उसे नोएडा के एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
एकतरफा प्यार के चलते की दोस्त की हत्या
इससे पहले ग्रेटर नोएडा में दोस्त की पत्नी से एकतरफा प्यार के चलते युवक ने दोस्त की हत्या कर दी थी. दरअसल, दिल्ली निवासी 22 वर्षीय सचिन पत्नी के साथ नौकरी की तलाश में ग्रेटर नोएडा आया था. आरोप है कि दोस्तों ने ही सचिन की हत्या कर दी. मुख्य आरोपी सचिन की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था. प्यार में दीवानगी की हद तक गए मुख्य आरोपी ने सचिन को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. गौतम ने दोस्तों के साथ मिलकर सचिन की हत्या कर दी. पुलिस ने सचिन का आधार कार्ड समेत वारदात में इस्तेमाल ईंट और बाइक बरामद कर लिया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सचिन हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. मामले की तफ्तीश के दौरान पता चला कि दिल्ली के रहनेवाले युवक का नाम सचिन है. दोस्त गौतम और फिरोज ने जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए सचिन को बुलाया और फिर सचिन लापता हो गया. एडीसीपी ने बताया कि हत्या में गौतम के साथ और दो और आरोपी शामिल हैं. दोनों की पहचान दीपक और प्रशांत के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें:-