Noida News: अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहा था बदमाश, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा, पैर में लगी गोली
Police Encounter: अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी (Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि बदमाश के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन, देसी तमंचा, मोटरसाइकिल आदि बरामद की है.
Noida News: नोएडा (Noida) की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी (Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि पुलिस सेक्टर 62 के जयपुरिया प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाते हुए भागने लगे. अपर उपायुक्त ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है. पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला नोएडा के सेक्टर-58 का है, जहां पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान रात को मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश जान से मारने की नियत में गोली चलाते हुए भागने लगे, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की और एक बदमाश घायल हो गया.
आरोपियों पर दर्जन भर मुकदमें दर्ज
अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश कृष्ण पुत्र नानक निवासी कल्याणपुरी, दिल्ली के पैर में लगी. उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन, देसी तमंचा, मोटरसाइकिल आदि बरामद की. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अपर उपायुक्त ने बताया कि इस बदमाश पर लूट पाट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:-