Noida News: फिल्म सिटी के पास पुलिस और छेनू गैंग के शूटर की मुठभेड़, गोली लगने के बाद हुआ घायल
Noida Encounter: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें छेनू गैंग का शातिर शूटर गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है जबकि एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
Noida News: नोएडा (Noida) थाना सेक्टर- 20 में पुलिस और बदमाशों के बीच फिल्म सिटी के पास मुठभेड़ हो गई. जिसमें छेनू गैंग का शातिर शूटर गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है जबकि इसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है. वहीं घायल बदमाश दानिश उर्फ सयार उर्फ चीता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पर एनसीआर क्षेत्र में करीब दो दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं. साथ ही आरोपी के पास से लूटे हुए चार मोबाइल, एक बाइक, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने छेनू गैंग के उस शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है. गुरुवार सुबह करीब 8 बजे इनपुट के आधार पर पुलिस ने सेक्टर- 20 में चेकिंग अभियान चला रखा था तभी बाइक पर सवार आते दिखे दो संदिग्धों को पुलिस ने रोका तो आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जवाबी फायरिंग में गैंग के शातिर बदमाश क़ो गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें:- Congress President Election: गांधी परिवार की कांग्रेस पर कम होगी पकड़? पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने दिया जवाब
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एडिश्नल डीसीपी नोएडा अशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में एक लुटेरा बदमाश दानिश उर्फ सयार उर्फ चीता को मुठभेड़के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, एक बाइक, जिंदा और खोखा कारतूस, अवैध तमंचा बरामद किए है. बदमाश छेनू गैंग का शूटर भी रहा है और थाना सेक्टर-20 से कई मुकदमों में वांछित भी चल रहा था. घायल बदमाश के विरूद्ध दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट आदि के करीब 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घायल बदमाश दानिश का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल