Noida News: नोएडा (Noida) के सेक्टर-58 (Sector-58) में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. जहां चेंकिग के दौरान पुलिस की मुठभेड़ शातिर गोतस्करों के साथ हुई. दरअसल पुलिस नोएडा सेक्टर- 62 (Noida  Sector- 62) के छोटे डी पार्क के पास चेकिंग कर रही थी कि उसी समय बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई. जिसमें शातिर बदमाश जुनैद के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया था.


क्या है पूरा मामला?


डासना निवासी जुनैद के खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. आरोपित के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस को इनपुट मिला था कि जुनैद गो मांस को लेकर गाजीपुर मंडी जाने वाला है. जहां नोएडा पुलिस के आला अधिकारी एसीपी रजनीश वर्मा अपनी टीमों के साथ अलर्ट हो गए.


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार


इसी के साथ जब जुनैद को बाइक से सेक्टर- 62 छोटे डी पार्क पास से जाते पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो गोमांस तस्कर ने अपने आप को घिरा देख फायरिग  शुरू कर दी, तो वही पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, इसी दौरान एक गोली जुनैद के पैर में लग गई. घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा गया है. जबकि उसके तीन साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें:-


Bulldozer एक्शन पर Mayawati ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- निर्दोषों के घर ढहाए जा रहे


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में 'फव्वारा' है या 'शिवलिंग' जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज आ सकता है फैसला