Noida Police Encounter: पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ में इनामी बदमाश 'चूहा' गिरफ्तार, लंबे वक्त से थी तलाश
UP News: नोएडा पुलिस ने चूहा नाम के बदमाश को काफी लंबे समय के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यह अक्सर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था.
Noida Encounter News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाश पर अलग-अलग थानों में लूट तथा अन्य अपराधों के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था.प्रकाश उर्फ चूहा नाम का यह बदमाश काफी लंबे समय से अपने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. वह दिल्ली के कल्याणपुरी का रहने वाला है और नोएडा में वारदात कर वापस दिल्ली चला जाता था.
पुलिस ने बताया है कि 19 जून की देर रात थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एफएनजी रोड पुस्ता के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया. दोनों रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में प्रकाश उर्फ चूहा को पैर में गोली लग गई. वहीं उसका एक साथी मनीष मौके से फरार हो गया. प्रकाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल और लूट के चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
कई दिनों से फरार चल रहा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्रकाश उर्फ चूहा (25) और उसका साथी मोबाइल लूट और अन्य वारदातों में लंबे समय से संलिप्त हैं. पुलिस कई दिनों से उन्हें पकड़ने की कवायद कर रही थी. प्रकाश पर लूट के एक दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. कल्याणपुरी का ही रहने वाला उसका साथी मनीष मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. पुलिस अधिकारिओं का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घायल आरोपी प्रकाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: करहल से अखिलेश यादव की जगह कौन लड़ेगा चुनाव? रेस में हैं ये तीन बड़े नाम, जल्द हो सकता है ऐलान