Noida News: नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर के लिए विस्फोटक लाने की अनुमति पुलिस ने कंपनी को दे दी है. मंगलवार देर रात पुलिस की तरफ से एडिफिस कंपनी को अनुमति दी गई है. सुपरटेक के दोनों टावर सियान और एपेक्स दोनों की ऊंचाई 101-101 मीटर है. नोएडा पुलिस से मिली अनुमति के बाद  एडिफिस कंपनी पलवल से विस्फोटक ला सकेगी और उसे नोएडा पुलिस एस्कॉर्ट भी करेगी मिली. जानकारी के मुताबिक, अगले 15 दिनों तक लगातार यह विस्फोटक नोएडा के सेक्टर 93ए में आता रहेगा. 


15 दिनों तक पलवल से आएगा विस्फोटक
विस्फोटक की 2 गाड़ियां पुलिस एस्कॉर्ट में आएंगी, जिसमें 1 में डेटोनेटर और दूसरे में विस्फोटक होगा. इन गाड़ियों के आने का समय और रूट क्या होगा, गोपनीयता के चलते इसे साझा नहीं किया जाएगा. इन विस्फोटकों को दोनों टावर में लगाने का काम दिन में किया जाएगा. शाम 6:00 बजे के बाद बचे हुए विस्फोटक को पलवल भेज दिया जाएगा. जरूरत के हिसाब से ही विस्फोटक को लाना और ले जाना होगा. विस्फोटक लगाने के लिए 10 हजार सुराग दोनों टावर में बनाए गए हैं. 


सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम से रखी जाएगी नजर 
ट्विन टावर के पूरे एरिया में सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम लगाया गया है और उसी से नजर रखी जाएगी. साथ ही साथ बिना अनुमति के बिल्डिंग के आसपास किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. बता दें कि सुपरटेक के दोनों टावर गिराने की तारीख 21 अगस्त तय की गई थी, हालांकि इसे 28 अगस्त तक बढ़ाया जा सकता है. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 21 अगस्त को होगी या इसे आगे बढ़ाया जाएगा, यह तभी साफ होगा जब सीबीआरआई से क्लीयरेंस रिपोर्ट आएगी. इसी के साथ ट्विन टावर गिराने के लिए अगले 15 दिनों तक लगातार यह विस्फोटक नोएडा के सेक्टर 93ए में आता रहेगा. 


ये भी पढ़ें:-


Vice-President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए Mayawati ने किया बड़ा एलान, इस उम्मीदवार को वोट करेंगे BSP के सांसद


Raksha Bandhan 2022: आगरा में मिल रही इस मिठाई की कीमत जान कर हैरान रह जाएंगे आप, इस पर लगी है सोने की खास परत