Noida News: नोएडा के सेक्टर 19 में NBCC के रिटायर सीजीएम डीके मित्तल के घर छापेमारी के मामले में सीबीआई (CBI) और इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीम की छापेमारी आज भी जारी रही. सीबीआई और इनकम टैक्स की टीम का ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन में दिल्ली-NCR के 10 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. इस मामले में सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली जल बोर्ड और एनबीसीसी के कुल 9 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 


2017 से जुडे़ मामले में हुई छापेमारी


सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का ज्वाइंट ऑपरेशन में CBI ने दिल्ली जल बोर्ड और NBCC के कुल 9 अधिकारियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की है. दरअसल ये छापेमारी 2017 से जुड़े एक केस के सिलसिले में हुई, जिसमें NBCC और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रख कर 38 करोड़ से ज्यादा के टेंडर को फर्जी तरीके से दे दिया था. इस मामले में अभी तक जिन अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है उनके नाम हैं- जगदीश कुमार अरोड़ा, चीफ इंजीनियर, दिल्ली जल बोर्ड, पी.के गुप्ता, SE, दिल्ली जल बोर्ड, सुशील कुमार गोयल, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, दिल्ली जल बोर्ड,अशोक शर्मा, असिस्टेंट इंजीनियर, दिल्ली जल बोर्ड, रंजीत कुमार, AAO, दिल्ली जल बोर्ड, डी.के मित्तल, GM, NBCC, साधन कुमार, प्रॉजेक्ट एक्जीक्यूटिव, NBCC, M/S NKG इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी और एक अन्य संदिग्ध का नाम भी शामिल है. 


 आपको बता दें कि अभी तक नोएडा के सेक्टर 19 में NBCC के रिटायर सीजीएम डीके मित्तल के ठिकानों से डेढ़ करोड़ का कैश, सवा करोड़ की ज्वैलरी, प्रॉपर्टी के दस्तावेज, 69 लाख रुपए के फिक्स्ड डिपॉजिट और प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स बरामद किए जा चुके हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. 


ये भी पढ़ें-