Noida News: गर्मी का सीजन शुरू होते ही आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जाने लगी है. उत्तर प्रदेश के नोएडा से आग लगने की खबर सामने आई है. आग की चपेट में कसना थाना भी आ गया है. जिससे उसका कुछ हिस्सा और थाने में खड़े करीब 90 वाहन में आग जल गए हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया. काफी नुकसान हो चुका था.
जानकारी के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर जिले में बीती रात को एक ट्रांसफार्मर आग लग गई और समीप स्थित कसना थाना उसकी चपेट में आ गया जिससे उसका कुछ हिस्सा और करीब 90 वाहन जल गए हैं. दमकल वाहनों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना कसना के पास एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है जिसमें मंगलवार की रात को आग लग गई. उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर फट गया तथा थाना उसकी चपेट में आ गया.
थाने में खड़े 90 वाहन आग में जले
उन्होंने बताया कि इस घटना में थाना अध्यक्ष का कक्ष और परिसर में खड़े करीब 90 वाहन जल गए. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी के कमरे में मौजूद सरकारी रिकॉर्ड को बाहर निकाला लेकिन कुछ दस्तावेज जल गए हैं. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: BJP ने दिया पूर्व पीएम के 47 साल पुरानी विरासत को बढ़ाने का मौका, 1977 से चल रहा सफर