Noida News: नोएडा पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक पूर्व अधिकारी से आठ लाख 17 हजार रुपए ठगने के आरोप में एक विदेशी महिला और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पूर्व आईपीएस अधिकारी आर पी सिंह ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक विदेशी महिला ने उनसे लाखों रुपए ठग लिए.


क्या है पूरा मामला?
पूर्व आईपीएस अधिकारी आर पी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वह यातायात निदेशालय में तैनात थे, तब विदेशी विशेषज्ञों के एक दल के साथ उनकी बैठक हुई थी, जिसमें जैनेट नामक एक महिला भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि जैनेट कुछ दिन पहले फेसबुक पर उनकी मित्र बनी और उसने मई में कहा कि वह लंदन से लखनऊ आने वाली है. सिंह ने आरोप लगाया कि इसके कुछ दिन बाद मुंबई हवाई अड्डे का नाम लेकर किसी ने उन्हें फोन करके कहा कि जेनेट लंदन से डेढ़ करोड़ रुपए लाई है और उसने जैनेट और पैसे छुड़वाने के लिए सीमा शुल्क के रूप में उनसे 68 हजार रुपए ले लिए. 


महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आर पी सिंह ने आरोप लगाया कि इसके बाद अन्य मदों में कई बार में उनसे कुल 8.17 लाख रुपए लिए गए. बाद में ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि जैनेट एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Unnao Crime: उन्नाव में स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पेट में नुकीली चीज से किया हमला, आरोपी फरार


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के समर्थन में उतरा मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक समूह, लोगों से की ये अपील