Uttar Pradesh स्थित गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के सेक्टर 10-11 में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 1 शख्स अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के अनुसार कार में पांच लड़के सवार थे जो तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे.
शुरुआती जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर की भिड़ंत कार से हुई. इस दौरान ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया और पुलिस उसकी खोज कर रही है. पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया है. बताया गया कि कार सवार दिल्ली से नोएडा खाना खाने आये थे.
कार ड्राइवर ने पी रखी थी शराब?
इस संदर्भ में DCP राम बदन सिंह ने कहा, 'हमें रात में एक एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी.एक कार में सवार 5 लड़के बहुत तेजी से गाड़ी चलाकर आ रहे थे और उनकी एक ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गई.घटना में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है. ट्रैक्टर को कब्ज़े में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.'
कार दुर्घटना पर डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने कहा, 'कल रात सेक्टर 10-11 के इलाके में 5 लोगों को ले जा रही एक तेज रफ्तार कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में, तीन घायलों में से दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. एक घायल अब खतरे से बाहर है. मामले में पुलिस कार्रवाई की गई; ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. लोग लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे और ऐसा लगता है कि उन्होंने शराब पी रखी थी. इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है.'
'मुस्लिम आबादी बढ़ गयी है, तुम्हारा राज खत्म...' सपा विधायक महबूब अली का बयान