Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) की थाना बिसरख पुलिस (Bisrakh Police) ने चोरी के आरोप में जेल में बंद एक युवक को जमानत दिलाने के बहाने उसकी पत्नी से कथित तौर पर गैंगरेप (Gangrape) करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दरअसल, महिला ने पति की जमानत के लिए दो मुंशियों और वकील से संपर्क किया था. जिसके बाद तीनों ने महिला को झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया.
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) ने सोमवार को बताया कि एक महिला ने 25 दिसंबर 2021 को नोएडा (Noida) के थाना सेक्टर 20 (Sector-20) में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति जेल में बंद है और उसकी जमानत के लिए उसने पतवारी गांव (Patwari Village) के वकील महेश (Mahesh) और उसके मुंशियों विकास (Vikas) और देवेन्द्र (Devendra) से संपर्क किया था.
महिला ने लगाया ये आरोप
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के अनुसार, शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि 15 मई 2021 को वकील का मुंशी विकास उसे झांसा देकर वकील महेश के घर ले गया जहां महेश, विकास और देवेंद्र ने उसके साथ गैंगरेप किया. इसी के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी वकील और एक मुंशी फरार है.
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल थाना बिसरख क्षेत्र का होने की वजह से थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मामले की जांच बिसरख पुलिस (Bisrakh Police) को सौंपी. थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात को पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी वकील और एक मुंशी फरार है.
यह भी पढ़ें:-