Noida News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की शुरुआत की है, जिसके तहत हर जिले में रविवार के दिन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है और मेले में जिले के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर लोग जांच और उपचार करवाने जाते है. इसी कड़ी में दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में भी हर रविवार को इसका आयोजन किया जाता है. 26 जून को भी जिले के 33 स्वास्थ्य केंद्र जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र शामिल है. यहां मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मेले में जांच करवाने और उपचार के लिए कुल 1934 लोग पहुंचे थे, जिसमें से हर पांचवें मरीज को फेफड़ों और पेट से जुड़ी बीमारी थी और इन मरीजों में 22% बच्चे शामिल थे.


कोरोना संक्रमितों को है सांस की परेशानी
आरोग्य स्वास्थ्य मेले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इस मेले में आए हर पांचवें मरीज को या तो सांस की परेशानी है या उन्हें पेट की परेशानी है, सांस की तकलीफ ज्यादातर उन लोगों में सामने आई जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है या जो कोरोना संक्रमित थे और अब उसका संक्रमण  उनके फेफड़ों तक पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि मेले में कुल 59 डॉक्टर और 163 पैरा मेडिकल स्टाफ शामिल थे, वहीं 1934 मरीजों में महिलाओं कि भी बराबरी की भागीदारी शामिल थी, क्योंकि 1934 लोगों में 770 पुरुष लाभार्थी, वहीं 738 महिलाएं, और 426 बच्चे अपनी जांच करवाने पहुंचे थे.


इन बीमारियों से ग्रसित निकले लोग
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक मेले में सांस की तकलीफ से परेशान 371 लोगों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया और अपनी जांच करवाई, वहीं 387 यानी सबसे ज्यादा लोग पेट की गैस से परेशान होकर डॉक्टरों के पास पहुंचे. दरअसल जिन लोगों को पहले कोरोना हो चुका है उन्हे अब भी कई बार सांस की तकलीफ होती है, जिसकी वजह से परेशान होकर वो डॉक्टर के पास पहुंचे थे. इसके अलावा मेले में 353 लोग स्किन की परेशानी, 33 लोग मधुमेह, 33 बुखार, 30 हाइपरटेंशन और अन्य बीमारियों कि जांच करवाने 700 लोग पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें:-


Prayagraj News: चेस ओलंपियाड की रिले टॉर्च लेकर प्रयागराज पहुंचे शतरंज खिलाड़ी, जोरदार स्वागत के बाद वाराणसी रवाना


Bareilly News: बरेली में फर्जी दस्तावेज बनवाकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला, बॉर्डर पर चेंकिग के दौरान हुआ खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार