Noida News: नोएडा (Noida) में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी (Sadarpur) में रहने वाली एक महिला के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये कीमत के गहने और एटीएम कार्ड चोरी कर लिया. एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर चोरों ने बाद में 10 हजार रुपये निकाल लिए. सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली ममता कनौजिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में अलमारी में रखे कीमती जेवरात और एटीएम कार्ड चोरी कर लिया.


क्या है पूरा मामला?
राजीव बालियान ने बताया कि पीड़िता के अनुसार चोरों ने उनके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर बैंक खाते से 10 हजार रुपये भी निकाल लिए हैं. एक अन्य मामले में इसी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिए. बालियान ने बताया कि सेक्टर-40 में रहने वाले सुरेंद्र कुमार डोगरा ने शिकायत दर्ज करायी है कि बीती रात को उन्हें मोबाइल पर एक संदेश आया. संदेश भेजने वाले ने कहा कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है और रात के समय उनकी बिजली कट जाएगी.


पुलिस कर रही मामले की जांच
शिकायतकर्ता ने कहा कि संदेश में एक नंबर दिया गया था. उस नंबर पर जब उन्होंने बात की तो उन्हें दो रुपये ऑनलाइन भेजने के लिए कहा गया. जैसे ही उन्होंने दो रुपये ऑनलाइन भेजे को तो साइबर ठग ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया तथा उनके बैंक खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, नोएड़ा के सेक्टर-28 में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने 20 हजार रुपये की ठगी की.


सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-28 में रहने वाले रेवती कुमार आनंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनका परिचित बताकर उन्हें सोशल मीडिया पर संदेश भेजा तथा उनसे 20 हजार रुपये ठग लिए. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: Azam Khan के बेटे और Mayawati के भतीजे में Twitter वॉर, इन तस्वीरों पर जमकर चले आरोपों के तीर


Levana Fire News: लेवाना होटल में क्यों लगी आग? विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में सामने आई वजह