Delhi- NCR News: थाना फेस-1 (Phase-1 Police Station) नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक महिला पत्रकार का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक गाड़ी भी बरामद की है.


थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा पीड़िता का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की घटना का तुरंत एक्शन लेते हुए, इस मामले में एक अभियुक्त अनुराग पुत्र अमरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनुराग को पृथ्वीखेड़ा थाना बारा जिला उन्नाव (Unnao) का रहने वाला है. 


वह वर्तमान में नोएडा के एफ-62, सेक्टर-12 गौतमबुद्धनगर में रह रहा है. वहीं पुलिस के जरिये उसको गौतमबुद्धनगर थाना क्षेत्र के शिवानी फर्नीचर चौराहा सेक्टर-10 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त द्वारा पीड़िता का पीछा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सम्बन्ध में पीड़िता की तहरीर पर थाना फेस-1 पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था.


पीड़िता ने 14 दिसंबर को मामला पंजीकृत कराया था. जिसका शीघ्र अनावरण करते हुए गठित टीम द्वारा अभियुक्त अनुराग को गाड़ी सल्टोस रजि. नं. यूपी 16 डीएल 2335 को गिरफ्तार कर लिया गया है.


पीड़िता के साथ ऑफिस से लौटते समय हुई थी ये घटना


दरअसल नोएडा (Noida) के एक मीडिया संस्थान की महिला पत्रकार के साथ बुधवार रात राह चलते मनचले ने छेड़खानी की थी. वह मंगलवार (13 दिसंबर) की रात 8:30 बजे अपनी शिफ्ट खत्म करके नोएडा सेक्टर 12 (Noida Sec-12) अपने घर जा रही थीं. इसी दौरान कार सवार मनचलों ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, "चलोगी मेरे साथ?". इस संबंध में नोएडा फेज-1 पुलिस (Noida Phase-1 Police) ने मामला दर्ज करवाया गया था. 


मौके से कॉल करने पर महिला को पुलिस ने दिया था ये जवाब


महिला पत्रकार की दोस्त ने अपने ट्वीट में कहा कि पीड़िता महिला पत्रकार ने जब फोन कर इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन से की. तो पुलिस ने कहा कि अभी आप घर पहुंच गई हैं, हमें आने की कोई जरूरत नहीं है. मीडिया संस्थान के एडिटर ने जब पुलिस को फोन किया, तब एसएचओ खुद पीड़िता का बयान लेने पहुंचे. पूछताछ के बाद पुलिस पीड़िता को घटना स्थल पर ले गई. घटना स्थल पर मौजूद तीनों सीसीटीवी कैमरों के खराब होने के कारण आरोपियों के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. महिला पत्रकार की साथी ने कहा कि पुलिस उसे (पीड़िता) सुरक्षा देगी.


यह भी पढ़ें:


MCD हार चुकी बीजेपी का बड़ा दावा, कहा- दिल्ली विधानसभा नहीं केंद्र के प्रति जवाबदेह होगा नगर निगम