Noida: हवाई टिकट पर नाम बदलने के लिए भेजे 50 रुपये, साइबर बदमाशों ने उड़ाए डेढ़ लाख, ये है मामला
UP Cyber Crime: नोएडा में रहने वाले व्यक्ति के खाते से साइबर क्रिमिनल ने डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये निकाल लिए.. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Noida News: नोएडा (Noida) थाना सेक्टर 39 (Sector 39) क्षेत्र के सेक्टर 45 (Sector 45) में एक सोसाइटी (Society) में रहने वाले व्यक्ति के खाते से साइबर बदमाशों ने डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये निकाल लिए. थाना सेक्टर 39 (Sector 39) के प्रभारी राजीव बालियान (Rajiv Baliyan) ने बताया कि सेक्टर 45 (Sector 45) की एक सोसाइटी में रहने वाले इंदर शर्मा (Inder Sharma) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उन्होंने अहमदाबाद (Ahmedabad) से दिल्ली (Delhi) का हवाई टिकट (Air Ticket) बुक करवाया था और यात्री का नाम बदलवाने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर विमानन कंपनी के अधिकारी (Aviation Company Officer) का मोबाइल नंबर तलाशा था. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने अपने आप को विमानन कंपनी (Aviation Company) का अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया तथा यात्री का नाम बदलने के लिए उनसे ऑनलाइन 50 रुपये का शुल्क मांगा.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
शिकायत के अनुसार जैसे ही राजीव बालियान (Rajiv Baliyan) ने 50 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) किए, तो साइबर बदमाशों ने उनका कार्ड हैक (Card Hack) कर लिया और तीन बार में एक लाख 64 हजार 999 रुपये उनके खाते से निकाल लिए. थानाधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया