Noida News: 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर बनी शूटिंग रेंज का हुआ उद्घाटन, CM योगी ने किया था एलान
नोएडा के सेक्टर-21-ए स्टेडियम में 20 करोड़ रुपये की लागत से 4,450 वर्ग मीटर में शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है. जिसमें शूटिंग रेंज का नाम ‘शूटर दादी’ के नाम पर रखा गया है.
![Noida News: 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर बनी शूटिंग रेंज का हुआ उद्घाटन, CM योगी ने किया था एलान Noida News: MP and MLA inaugurated the shooting range of Noida Stadium named after 'Shooter Dadi' Noida News: 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर बनी शूटिंग रेंज का हुआ उद्घाटन, CM योगी ने किया था एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/5523eaa3f4709d3356f8d6a61ae1efa1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में नवनिर्मित शूटिंग रेंज का नाम ‘शूटर दादी’ के नाम से चर्चित चंद्रो तोमर के नाम पर रखा गया है और बुधवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि शूटिंग रेंज की विधिवत शुरुआत गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह की उपस्थिति में हुई और इस मौके पर शूटर दादी के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.
जेवर विधायक ने पत्र लिख मुख्यमंत्री से किया था नाम रखने का निवेदन
नोएडा शूटिंग रेंज का नाम ‘शूटर दादी’ के नाम पर रखने के लिए जेवर से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था जिसपर करीब सात महीने मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी थी. पिछले साल 22 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में बनने वाले शूटिंग रेंज को "चंद्रो तोमर शूटिंग रेंज" नाम देने की घोषणा की थी.
यूपी के बागपत की रहने वाली थी ‘शूटर दादी’
उल्लेखनीय है कि दादी चंद्रो तोमर बागपत की रहने वाली थी. वह दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाज थीं. पिछले साल 30 अप्रैल को कोरोना वायरस से उनका निधन हो गया था.
पूरी दुनिया में थी ‘शूटर दादी’ की पहचान
ग्लोबल लेवल पर इन्होंने कई शूटिंग कम्पटीशन अपने नाम किए हैं. चंद्रो तोमर ने अपनी देवरानी प्रकाशी तोमर के साथ सीनियर सिटीजन होने के बाद पहली बार बंदूक उठाई थी. पैट्रिआर्की तोड़ते हुए ये दोनों स्पोर्ट्स आइकन बनीं. दोनों के ऊपर एक बायोपिक फिल्म भी बनी है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)