Noida News: बिल्डरों की जब्त संपत्ति की पहली बार ई-नीलामी करेगा नोएडा प्रशासन, 3 अरब से भी ज्यादा है कीमत
Noida Administration: नोएडा प्रशासन बिल्डरों की जब्त संपत्ति की पहली बार ई-नीलामी करेगा. जब्त संपत्ति की कीमत लगभग 3 अरब से भी ज्यादा की बताई जा रही है. इस नीलामी में कोई भी शामिल हो सकता है.
![Noida News: बिल्डरों की जब्त संपत्ति की पहली बार ई-नीलामी करेगा नोएडा प्रशासन, 3 अरब से भी ज्यादा है कीमत Noida News Noida administration will conduct e-auction of the confiscated property of builders ANN Noida News: बिल्डरों की जब्त संपत्ति की पहली बार ई-नीलामी करेगा नोएडा प्रशासन, 3 अरब से भी ज्यादा है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/cf53888a63765b5c30f4538f6d78a0101664863584078448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा प्रशासन (Noida Administration) बिल्डरों की जब्त संपत्ति की प्रदेश में पहली बार ई-नीलामी करेगा. जब्त संपत्ति की कीमत लगभग 3 अरब से भी ज्यादा की बताई जा रही है. जिला प्रशासन ने बिल्डरों के करीब 3 अरब से भी ज्यादा रुपए की संपत्ति की ई-नीलामी की तैयारी पूरी कर ली है. पोर्टल पर सभी जानकारियां अपलोड कर दी जाएंगी. पोर्टल पर पहले उन्हें अपना शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस नीलामी में कोई भी शामिल हो सकता है.
ई-नीलामी की सभी तैयारियां पूरी
एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि ई-नीलामी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बिल्डरों ने निवेशक को समय के अनुसार उन्हें उनके सपनों के आशियाने का घर नहीं दिया था. पैसा लेकर भी उन्हें फ्लैट दुकान, मकान नहीं दिए थे और उनसे पैसा ले लिया गया था और निवेशक को कई सालों तक टहलाते रहें. परेशान होकर निवेशकों ने न्यायालय और रेरा का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद कई बिल्डरों की रेरा ने उन बिल्डरों को चिन्हित कर आरसी जारी की थी. जिन बिल्डरों ने आरसी का पैसा जमा नहीं किया था. जिला प्रशासन ने उनकी संपत्ति जब्त कर ली और संपत्ति की नीलामी के लिए तैयारी पूरी कर ली है. ई-नीलामी के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वेबसाइट तैयार की है. तीनों प्राधिकरण की जब्त संपत्ति का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. पोर्टल पर संपत्ति के वीडियो, फोटो सहित पूरा विवरण अपलोड किया जा रहा है.
332 संपत्तियों की होगी नीलामी
एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि जैसा कि सभी को पता है कि रेरा से प्राप्त जितने भी वसूली प्रमाण पत्र आते थे. बिल्डरों की चल अचल संपत्ति को कुर्क करके आरसी की वसूली करते थे. चल संपत्तियों को कुर्क किया गया था. मैनुअल नीलामी इतनी सफल नहीं हो पाई थी. इसको लेकर शासन को ई-नीलामी के लिए पत्र लिखकर अवगत कराया था. शासन ने उसकी सहमति दे दी थी और तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह नीलामी 6 अक्टूबर से की जा सकती है. कोई भी उसमें हिस्सा ले सकता है. बता दें कि इसमें 332 संपत्तियों की नीलामी की जाएगी जिसमें कमर्शियल फ्लैट्स है. इन सभी की अनुमानित कीमत 270 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
Etawah News: इटावा में रामलीला मंच और पंडाल में लगी भीषण आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)