Noida Police Action: यूपी के नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नोएडा पुलिस ने दो शॉर्प शूटरों के बीच बुधवार को अंडरपास के हुए मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के गोली लगने के बाद 50 हजार और 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पकड़ा गया. इस मुठभेड़ में पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक बाइक, पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या, लूट और मर्डर के कोशिश जैसे मामले में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
एनकाउंटर के बाद दोनों बदमाश गिरफ्तार
नोएडा में पकड़े गए बदमाशों को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की एक बाइक पर सवार होकर दो शॉर्प शूटर चूहड़पुर अंडरपास के पास जाने वाले है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी. जब पुलिस ने उस बाइक को रोकने का प्रयास किया तब बाइक सवारों ने उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस एनकाउंटर के दौरान बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत समेत तीन पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रुफ जैकेट में जा लगी. हालांकि पुलिस को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और कोई भी पुलिसकर्मी जख्मी नहीं हुए.
2 लाख के इनामी बदमाशों के साथ है संबंध
इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडीएसपी अमित कुमार ने बताया कि 2 बदमाशों को गिरफ़्तार किया है. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हुए हैं. यह दोनों बदमाश हरियाणा के मनोज मांगरिया गैंग से संबंध रखते हैं जिसके उपर 2 लाख रुपये का इनाम है.
यह भी पढ़ें:
Jabalpur News: पूर्व जनपद अध्यक्ष का पति चुनाव कार्यलय में पिस्टल लेकर पहुंचा, मामला दर्ज
CM Yogi Adityanath on Kisan Diwas: लखनऊ में ‘किसान सम्मान दिवस’ कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिए क्या कहा