Noida News: अब तक आपने नोएडा (Noida) से रोडवेज की बसों का इस्तेमाल कहीं आने-जाने के लिए किया होगा. अब रोडवेज की इन बसों का इस्तेमाल बारातियों को शादी समारोह तक पहुंचाने के लिए होगा. दरअसल रोडवेज की बसों का इस्तेमाल भी निजी बसों की तर्ज पर होगा और लोग इसके जरिए शादी समारोह तक पहुंच सकेंगे. इसके लिए आसानी से रोडवेज के जारी किए हुए नंबर पर कॉल करके बुकिंग की जानकारी देनी होगी और फिर डिपो पहुंच कर स्लॉट बुक कराना होगा.

 

जैसे ही शादियों के सीजन को शुरुआत होती है, बसों की मांग काफी तेज हो जाती है. इसी तरह से नोएडा डिपो में भी उत्तर प्रदेश रोडवेज के बसों को शादी में इस्तेमाल करने की मांग बढ़ गई थी, जिसे देखते हुए रोडवेज ने यह फैसला लिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए नोएडा डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि शादी के सीजन में पूरे बस की बुकिंग की जा सकती है. इसके लिए रोडवेज ने एक हेल्पलाइन नंबर 9625559228 भी जारी किया है. लोग इस नंबर पर कॉल करके बुकिंग के संबंध में जानकारी दे सकते हैं, जिसके बाद स्लॉट की बुकिंग होगी. बुकिंग करने वाले के एड्रेस पर आधे घंटे पहले ही यह बस पहुंच जाएगी. आपको बता दें कि 30 अप्रैल तक काफी ज्यादा शादियां हैं, जिसको देखते हुए रोडवेज विभाग ने यह फैसला लिया है.

 

24 घंटे के लिए भी कर सकते हैं बुकिंग

 

रोडवेज बसों की बुकिंग करने के लिए लोग रोडवेज विभाग के दिए हुए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पहले बुकिंग की जानकारी दे सकते हैं. इसके बाद उन्हें डिपो पहुंच कर अपना स्लॉट बुक कराना होगा. बुकिंग करते वक्त यह भी तय करना होगा कि बुकिंग दोनों तरफ की है या सिर्फ एक तरफ की, उसी हिसाब से पैसे लिए जाएंगे. लोग इस सेवा का लाभ 24 घंटे के लिए भी ले सकते हैं, रोडवेज ने यह फैसला फिलहाल शादियों में बसों की बढ़ती हुई मांग को देख कर लिया है.

 

ये भी पढ़ें-