Noida Sector-18 Parking: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)  ने व्यापारियों और दुकानदारों की मांगों के बाद अब एक अहम फैसला लिया है. जिसके मुताबिक  सेक्टर-18 (Sector-18) में मल्टी-लेवल(Multi-Leval Parking) के साथ-साथ भूतल पार्किंग (Surface Parking) के लिए भी रेट कम कर दिए गए हैं.


पार्किंग फीस की गई कम


अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर 18 बाजार (Sector-18 Market) में 34 भूतल पार्किंग (Surface Parking) हैं जो लगभग 750 चारपहिया वाहन और 500 दोपहिया की जगह रखती हैं. जबकि मल्टी-लेवल पार्किंग में 3,000 वाहन की कैपेसिटी है. जिसके साथ ही अब पार्किंग फीस कम कर दी गई है.


Kanpur News: फोटोग्राफर लेकर नहीं आया था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, फिर हुआ ये


30 मिनट की पार्किंग के लिए चारपहिया वाहन को 20 रूपए तो दोपहिया के लिए 10 रूपए देने होंगे, साथ ही चार घंटे की पार्किंग के लिए चारपहिया वाहन को 50 रूपए तो दोपहिया के लिए 25 रूपए देने होंगे.


मासिक पास में अब इतने चुकाने होंगे पैसै


नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि कुछ लोग थोड़े समय के लिए बाज़ार में आते हैं और मिनटों में निकल जाते हैं और वे दो घंटे के लिए पैसे नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने अब पार्किंग फीस में बदलाव कर दिया है. साथ ही मासिक पास की दरों में भी कमी की गई है. अब तक चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए मासिक पास की कीमत 5,000 और 2,500 थी जिसे अब घटाकर 4,000 और 2,000 कर दिया गया है.


Fatehpur Crime News: पिता-पुत्र चलाते थे अवैध हथियारों की फैक्ट्री, पुलिस ने पाताल ऑपरेशन के जरिए खुलासा कर किया गिरफ्तार