Noida News: नोएडा में संदिग्ध पीएनजी रिसाव की खबर से दहशत में लोग, प्रशासन ने वितरण कंपनी से मांगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-137, 128 और 93 में स्थानीय लोगों ने गैस की गंध आने संबंधी संदेश व्हाट्सऐप पर साझा किया. संदिग्ध रिसाव की सूचना से बृहस्पतिवार शाम लोगों में घबराहट की स्थिति बन गई.
Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में कई रिहायशी सेक्टरों (residential sectors) में पीएनजी के संदिग्ध रिसाव (leak) की सूचना से बृहस्पतिवार शाम लोगों में घबराहट की स्थिति बन गई. इलाके में 'पाइप्ड नेचुरल गैस' (PNG) की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा कि उसके अधिकारियों ने गैस आपूर्ति करने वाले नेटवर्क का निरीक्षण (Supervision) किया और इसमें कोई रिसाव नहीं है.
व्हाट्सऐप पर साझा किया जा रहा था संदेश
दरअसल गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज (District Magistrate Suhas L Yathiraj) ने कहा कि शहर में संदिग्ध गैस रिसाव पर पीएनजी वितरण कंपनी आईजीएल से रिपोर्ट मांगी गई है. नोएडा में बृहस्पतिवार शाम उस समय घबराहट की स्थिति बन गई, जब सेक्टर-137, 128 और 93 में स्थानीय लोगों ने गैस की गंध आने संबंधी संदेश व्हाट्सऐप पर साझा किया. इसके बाद कई लोगों ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर संदिग्ध गैस रिसाव के बारे में पुष्टि करने का प्रयास किया.
गैस रिसाव की सूचना के बाद बंद कर दिया गया गैस पाइपलाइन
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि गैस की गंध आने की सूचना सेक्टर-137 की आवासीय सोसायटी से सामने आई, जिसके बाद बतौर सावधानी गैस पाइपलाइन को बंद कर दिया गया. इस बीच, सेक्टर-137 की एक आवासीय सोसायटी में बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे साझा किए गए अंदरूनी संदेश में पीएनजी रिसाव होने और वितरण कंपनी द्वारा समस्या दूर किए जाने का दावा किया गया. हालांकि, कंपनी ने किसी भी तरह के रिसाव की बात से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें-