Noida News: नोएडा (Noida) के ट्विन टावर (Twin Tower) के ध्वस्तीकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने एमरॉल्ड कोर्ट में बैठक ली है. ऋतु माहेश्वरी ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन के अनुसार ट्विन टावर ध्वस्तीकरण किया जाएगा. इसको लेकर हमने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी के साथ 28 अगस्त को ढाई बजे ब्लास्ट होगा. 


ध्वस्तीकरण की तैयारियां पूरी की गई
ऋतु माहेश्वरी ने आगे बताया कि दोनों टावर में एक्सप्लोसिव लोड हो गए हैं. जिसके बाद 10 से 12 सेकेंड में टावर डिमोलिश हो जाएंगे. ट्विन टावर को डिमोलिश करने में 80 हजार टन सीएनडी वेस्ट जनरेट होगा. जिसमें से 50 हजार टन यहीं साइट पर यूज होगा, बाकी सीएनडी प्लांट पर जाएगा.  उन्होंने बताया कि हमने तैयारियां पूरी कर ली हैं और 28 अगस्त को ढाई बजे ब्लास्ट किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर 1400 फ्लैट्स से 7 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने को कह दिया गया है. ब्लास्ट के बाद जांच होगी फिर लोगों को वापिस आने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया जाएगा. 


डिमोलिश करते वक्त बरती जाएगी ये सावधानियां 
बता दें कि ट्विन टावर के आस-पास 500 मीटर में ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा. इसी के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे भी आधा घंटा बंद रहेगा.ट्विन टावर को डिमोलिश करते वक्त एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी. साथ ही 55 कॉलम आइडेंटिफाई किए गए है. एयर क्वालिटी मोनिटरिंग भी की जाएगी. बता दें कि स्ट्रक्चरल ऑडिट की रिपोर्ट अभी सुपरटेक ने नहीं दी है जो कि गुरुवार शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी. 


ये भी पढ़ें:-


Raebareli: सीएम योगी के निकलने से पहले अचानक दौड़ने लगीं डीएम माला श्रीवास्तव, पुलिसकर्मियों के भी होश उड़े


UP Politics: भूपेंद्र सिंह चौधरी को यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष बनाने की क्या है पांच बड़ी वजह? जानें