Noida News: एनसीआर (NCR) में पालतू जानवर के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. गाजियाबाद (Ghaziabad) के बाद अब नोएडा (Noida) में पालतू जानवर के काटने का मामला सामने आया है. ताजा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी का बताया जा रहा है, जहां पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में युवक को निशाना बनाया. इस दौरान पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में युवक को काटा लिया. इसके बाद युवक लिफ्ट में गिर पड़ा, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


वहीं सोसायटी के लोगों का कहना है कि घटना लगभग 15 से 20 दिन पुरानी है. दरअसल पास के ही मेडिकल स्टोर का एक डिलीवरी बॉय सोसायटी के एक टावर में दवाइयां देने गया था. उसी दौरान लिफ्ट में एक कुत्ता मालिक अपने कुत्ते के साथ मौजूद था. जब डिलीवरी ब्वॉय लिफ्ट से बाहर निकला तो कुत्ते ने युवक के ऊपर हमला बोल दिया. हालांकि लोगों का कहना है कि कुत्ता मालिक ने ने उसी समय मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित डिलीवरी बॉय से बातचीत कर मामले को सुलझा लिया था. उसके इलाज के लिए पैसे भी दिए थे.



ये भी पढ़ें- UP Politics: अस्पताल में नीतीश कुमार के बाद अब मुलायम सिंह यादव से मिले ओमप्रकाश चौटाला, तस्वीरों से मची खलबली


गाजियाबाद में पालतू कुत्ते ने काटा था बच्चे को 


आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म कैसल सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने मासूम बच्चे को काट लिया था. बच्चा लिफ्ट में रोता रहा, दर्द से कराहता रहा, लेकिन कुत्ता मालकिन का दिल नहीं पसीजा. महिला कुत्ते के साथ लिफ्ट में पीछे की ओर आती है, तो बच्चा कुत्ते से बचने के लिए लिफ्ट में आगे की तरफ जाता है. इसी दौरान कुत्ता बच्चे पर हमला कर देता है और उसकी कमर के पास काट लेता है. बच्चा दर्द से कराहते हुए कटे हुए जगह पर पकड़ लेता है.


आरडब्ल्यूए कर चुकी है शिकायत 


दर्द के कारण वह पैर भी जमीन पर नहीं रख पाता और लंगड़ाने लगता है. महिला उसे संभालने का प्रयास भी नहीं करती. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद बच्चे की मां ने केस दर्ज कराया था. इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है और नोएडा के कई सेक्टर्स में कुत्तों के आतंक से सभी परेशान हैं. कई सेक्टरों में कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. आरडब्ल्यूए द्वारा कई बार शिकायत इस बारे में की जा चुकी है. कई सोसायटियों में सुबह और शाम वॉक के दौरान कुत्ते हमला कर देते हैं.


ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत की धमकी- किसानों की मांगें नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च