Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में इन दिनों आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन अवैध शराब की बिक्री करने वालों और इसे खरीदने वालों पर कार्रवाई कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने जिले भर में अभियान भी चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत उन लोगों को पकड़ा जा रहा है, जो गाड़ियों में बैठकर खुले में शराब पीते हैं.
इन जगहों पर की गई चेकिंग
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अभियान के तहत नोएडा के मॉल, बाजारों, और जितनी भी भीड़-भाड़ वाली जगहें हैं उनकी चेकिंग की गई. साथ ही कंपनी और फैक्ट्री के आसपास की दुकानों की भी चेकिंग की गई. पुलिस के इस खास अभियान के दौरान कारों में बैठकर शराब पीने वालों पर और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले 197 लोगों को पुलिस ने पकड़ा.
पुलिस ने पहले सभी को हिरासत में लिया गया और फिर इन्हे थाने लेकर आई. इन सभी लोगों पर आबकारी अधिनियम और आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई और फिर जमानत दे कर छोड़ दिया गया. इस अभियान को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि अब यह अभियान हमेशा चलता रहेगा.
चप्पे-चप्पे पर की जा रही है चेकिंग
जिले में पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. इसको लेकर पुलिस के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस लगतार अभी ऐसे अभियान जारी रखेगी. फिलहाल सार्वजनिक जगहों और कार में शराब पीने वाले 197 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जिले में चप्पे चप्पे पर चेकिंग की जा रही है, जिसमें शहर के सभी मेट्रो स्टेशन, बड़े-छोटे मार्केट, मॉल भीड़-भाड़ वाली जगहें शामिल है.
सिर्फ चेकिंग ही नहीं बल्कि पुलिस ने बाजारों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की है. किसी भी कम्पनी फैक्ट्री के आसपास जो दुकानें है उनके सीसीटीवी की जांच की गई. पुलिस ने दुकानदारों की लाइव सीसीटीवी फुटेज देखी है, और जहां भी सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त नहीं मिले या दुकानदारों ने सीसीटीवी नहीं चलाया हुआ था उन्हें तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करवाने को कहा गया है.