Noida Crime: हत्या करने के बाद मामले को सड़क हादसे में बदला, मृतक की मां ने खोला राज तो आरोपी हुआ गिरफ्तार
UP News: यूपी के नोएडा में हत्या के मामले को सड़क हादसे का रूप देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Noida News: अपराध शाखा-आपराधिक जांच विभाग (सीबीसीआईडी) ने नोएडा में एक युवक की कथित रूप से हत्या करके मामले को सड़क हादसे का रूप देने के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15-ए के पास 22 जून, 2019 को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो लोग कथित रूप से सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. उनमें से एक युवक की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान तन्मय राय के रूप में की गई थी. उन्होंने बताया कि तन्मय राय की मां पुष्पा राय ने शिकायत की थी कि उसके बेटे की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है.
आरोपी को जेल भेजा गया
रणविजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीबीसीआईडी को सौंपी, जिसने इस घटना को सड़क दुर्घटना के बजाय गैर इरादतन हत्या का मामला माना. उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:-