(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida News: नोएडा में कहीं सड़कों पर हैं कमिश्नर तो कहीं डीएम ने निकाला मार्च, जुमे की नमाज के लिए चप्पे चप्पे पर है पुलिस
UP News: यूपी के नोएडा में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. जिसके चलते ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, तो कहीं पुलिस कमिश्नर पैदल फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं.
Gautam Buddh Nagar News: उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज वाले दिन हुई हिंसा के बाद एनसीआर में पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है, कहीं ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, तो कहीं पुलिस कमिश्नर पैदल फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं. पीस कमेटी के साथ बैठक की जा रही है तो गाजियाबाद में डीएम सड़कों पर घूम कर लोगों से बातचीत कर रहे हैं. पिछले जुमे की नमाज वाले दिन प्रदेश में कई जगह हुए हिंसक प्रदर्शन और आर्मी भर्ती योजना अग्निपथ को देखते हुए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. चाहे बात गौतमबुद्धनगर की हो या फिर गाजियाबाद की, एनसीआर के दोनों ही जिलों पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है.
जगह जगह निकाला गया पैदल मार्च
जुमे की नमाज से पहले गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में जगह जगह पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पैदल मार्च निकाला, इसके अलावा जिले के तीनों जोन के डीसीपी ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में मिश्रित आबादी वाली जगहों पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. गाजियाबाद में भी जिले के डीएम और एसएसपी मुनिराज ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लोनी क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला लोगों से बातचीत की और उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
अफवाहों से न हो भ्रमित
दोनों ही जिलों में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और इंटरनेट पर पोस्ट की गई किसी भी भ्रमित करने वाली खबर को ना फैलाएं और न ही उसे फॉरवर्ड करें. जो लोग सोशल मीडिया पर सद्भाव खराब करने वाला या फेक न्यूज़ पोस्ट करेंगे जिससे किसी भी तरह से इस सद्भाव खराब होगा ऐसे लोगों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा.
जिले में लागू है धारा 144
बता दे कि गौतमबुद्धनगर जिले में 30 जून तक धारा 144 और गाजियाबाद में 10 अगस्त तक धारा 144 लागू है. गौतमबुद्धनगर में तो कोरोना की तीसरी लहर के बाद से ही धारा 144 लागू है वहीं गाजियाबाद में त्योहारों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है, इसलिए फिलहाल इन जिलों में लोग किसी भी तरह का जुलूस और प्रदर्शन नहीं निकाल सकते है. एक साथ 5 से ज्यादा लोग इक्कठा नहीं हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-