Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी (Aryaka Akhauri) के नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर एक महिला पत्रकार की तस्वीर से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक फोटो साझा करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस फोटो में महिला पत्रकार और एक संत आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. महिला पत्रकार की शिकायत पर सेक्टर 24 पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि महिला पत्रकार ने थाना सेक्टर 24 में मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि डीके खान नामक एक शख्स ने इस ट्विटर हैंडल से 16 सितंबर को महिला पत्रकार की एक अश्लील फोटो शेयर की. इसी हैंडल से कई बार साधु-संतों और पत्रकारों के लिए विवादित ट्वीट किए गए. आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अब आरोपी ने गाजीपुर की डीएम के नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: हर बार विपक्षी एकता पर उठ रहे सवाल! अब अखिलेश यादव के इस फैसले से मिले नए संकेत
फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर फोटो पोस्ट की
गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बयान जारी कर बताया कि 23 सितंबर को जन सुनवाई के दौरान यह मामला संज्ञान में आया था. बयान में कहा गया है कि फर्जी ट्विटर अकाउंट पहले ‘डीएम आर्यका अखौरी’ और वर्तमान में ‘फैन ऑफ आर्यका आखौरी’ के नाम से संचालित किया जा रहा है. इस ट्विटर हैंडल पर भ्रामक सूचनाएं दी जा रही हैं. बयान में कहा गया है कि अखौरी का ट्विटर पर सिर्फ एक आधिकारिक अकाउंट है, इसके अलावा कोई दूसरा टि्वटर अकाउंट नहीं है.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: एक हजार कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, गुस्से में कही ये बात