Noida News: नोएडा के सेक्टर 93 स्थित बने ट्विन टावर ध्वस्तीकरण को लेकर तैयारी जोरों पर है. काफ़ी हद तक काम पूरा कर लिया गया है, ट्विन टावर की ध्वस्तीकरण करने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग ने स्टेटस रिपोर्ट पेश की. साथ ही कंपनी के द्वारा यह बताया गया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 21 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे की जाएगी.


कंपनी ने बताया कि हर टावर के 11 प्राइमरी और 7 सेकेंडरी तलों पर स्थित पिलर में ड्रिलिंग के माध्यम से होल कर दिए गए हैं. साथ ही सभी  पिलर्स पर जिओ फाइबर क्लॉथ रैपिंग की जा चुकी है, अब केवल 9 पिलर बचे हुए हैं जिसकी रैपिंग का काम अगले 3 दिन में पूरा कर लिया जाएगा.


2 अगस्त से भरी जाएगी विस्फोटक सामग्री
कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन के बाद वेस्ट डिस्पोजल के लिए कंपनी के द्वारा दी गई रिपोर्ट को नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा आकलन करने के बाद 31 जुलाई तक प्राधिकरण में कार्यपरियोजना प्रस्तुत की जाएगी.  टावर की पिलर्स  में किए गए होल में 2 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक विस्फोटक सामग्री भरी जाएगी,


ट्विन टावर के परिसर में केवल ध्वस्तीकरण करने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग के कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे. सुरक्षा को लेकर कंपनी नोएडा पुलिस से मदद लेगी.  पिलर्स के होल में विस्फोटक भरने से पहले ट्विन टावर के परिसर में 31 जुलाई तक जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाए, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो.


ये भी पढ़ें:-



UP: योगी सरकार ने 18 नई नगर पंचायतों के गठन को दी मंजूरी, इन 55 प्रस्तावों पर भी लगाई मुहर


UP Politics: यूपी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा? इस वजह से बताए जा रहे नाराज