भारी बारिश के बीच नोएडा में बीच सड़क गिर गई डिवाइडर की रेलिंग, आवाजाही में दिक्कत
नोएडा शुक्रवार तड़के से ही भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है तो वहीं जगह-जगह पर बारिश का पानी की वजह से जलजमाव हो गया है.
Noida Heavy Rain: यूपी के नोएडा में मानसून की पहली बारिश में ही हाल बेहाल हो गया है. कई जगहों पर पानी भर गया है तो वहीं सड़कें पानी से सराबोर हो गई हैं. इस बीच नोएडा के पॉश सेक्टर 18 में भारी बारिश की वजह से सड़के के किनारे लगाई गई रेलिंग भी टूटकर गिर गई है. जिसकी वजह से आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है.
नोएडा शुक्रवार तड़के से ही भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है तो वहीं जगह-जगह पर बारिश का पानी जमा होने की वजह से जाम के हालात बने हुए हैं. वहीं सेक्टर 18 में सड़क के डिवाइडर के साथ लगाई गई रेलिंग भारी बारिश के कारण टूटकर सड़क पर गिर गई.
नोएडा सेक्टर 18 में गिरी रैलिंग
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह कई मीटर की दूसरी तक रैलिंग ढह गई है. हालांकि गनीमत ये रही जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. अगर ये रैलिंग किसी गाड़ी पर गिरती तो इससे लोगों को चोटें भी लग सकती थी और गाड़ियों को नुकसान हो सकता था.
रैलिंग गिरने की वजह से सुबह से ही नोएडा में लंबा जाम लग गया. गाड़ियों की आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रैलिंग गिरने की खबर मिलते ही प्रशासन की टीम जेसीबी और ट्रेक्टर के साथ मौके पर पहुंच गई है. जिसके बाद सड़क से रैलिंग को हटाए जाने का काम किया जा रहा है. हालाँकि गनीमत ये र
भीषण गर्मी के बाद अभी तो ये मानसून की पहली ही बारिश हुई हैं, जिसमें रैलिंग गिर गई. जिसके बाद इसके निर्माण कार्य को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक बारिश का ये सिलसिला जारी रह सकता है.
सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, अखिलेश यादव को बताया भावी प्रधानमंत्री, कहा- आप हैं, विश्वास है